‘अपनी बेटी को ले जाओ, नहीं तो हम इसे मार देंगे’

अलवर। राजस्थान के अलवर शहर में दहेज के लिए एक बहू से मारपीट करने का मामला सामने अाया है। पीड़िता को यहां राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। लड़की के पिता का कहना है कि मेरी पुत्री हेमलता का विवाह 2 साल पहले अकबरपुर में नेतराम के साथ किया था। शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट हाेने लगी। शादी के बाद उन्हें पता चला कि दामाद आपराधिक प्रवृत्ति का है ओर उसके खिलाफ चोरी और लूट के मुकदमे चल रहे हैं।

बार-बार मारपीट से तंग अाकर एक दिन बेटी मायके अा गई। कुछ दिन बाद उसके सास-ससुर आए और राजीनामा करके बेटी को वापस ले गए। उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को सास का फोन आया कि अपनी बेटी को ले जाओ नहीं तो हम इसे मार देंगे। मेरी पत्नी एक रिश्तेदार के साथ बेटी को लेने अकबरपुर गई तो बेटी घायलावस्था में मिली। उन्हाेंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी तो उन लोगों ने पुलिस से भी झगड़ा किया और वहां से फरार हो गए। बेटी ने बताया कि उसके साथ सास, ससुर, पति और नन्द ने मारपीट की है।

Leave a Reply