अमरीका की सीरिया को कड़ी चेतावनी

बॉशिगंटन। सीरिया की बशर अल-असद सरकार दूसरे रासायनिक हमले की तैयारी कर रही है जबकि अमरीका ने सीरिया सरकार और वहां की सैन्य प्रशासन को ऐसा करने पर इसकी “भारी कीमत” चुकानी की चेतावनी दी है।  26 जून  को जारी किए गए सार्वजनिक बयान में सीरिया के बागी दक्षिणपंथी गुटों के कब्जे वाले शहरों और कस्बों में रासायनिक हमला की आशंका जताई गई है। 

माना जा रहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने ये सूचना सीरिया को ऐसे हमले से रोकने के लिए जारी की है।अमरीकी मीडिया में सैन्य सूत्रों के हवाले से आई खबरों में कहा गया है कि सेना को ऐसे किसी रासायनिक हमले की तैयारी के बारे में स्वतंत्र रूप से कोई जानकारी नहीं हैं। 

संयुक्त राष्ट्र में अनमरीकी राजदूत निक्की हेली ने ट्वीट करके कहा, “सीरिया की जनता पर किया गए किसी भी अन्य हमले की जिम्मेदारी असद पर होगी, साथ ही इसके लिए अपनी ही जनता की हत्या में असद के मददगार रूस और ईरान भी इसके लिए जिम्मेदार होंगे।”

गौरतलब है कि सीरिया में चार अप्रैल को किए गए रासायनिक हमले में 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे थे। रासायानिक हमले के बाद 400 से ज्यादा लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। अमरीका ने हमले के लिए बशर अल-असद सरकार को जिम्मेदार बताया था लेकिन बसर सरकार ने इससे इंकार किया था।  
 

Leave a Reply