आकाशवाणी ने ‘मन की बात’ से कमाए 10 करोड़ रुपये

आकशवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ कार्यक्रम से पिछले दो वित्त वर्ष में करीब 10 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बुधवार को लोकसभा में लिखित जवाब में बताया कि वित्त वर्ष 2015-16 में 4.78 करोड़ और 2016-17 में 5.19 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित हुआ।

उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम खत्म होने के बाद उसी दिन कार्यक्रम का 18 भाषाओं और 33 बोलियों में क्षेत्रीय प्रसारण किया गया। इसके अतिरिक्त अंग्रेजी और संस्कृत में भी इसको प्रसारित किया गया।

Leave a Reply