आस्था का प्रदर्शन: राम मंदिर निर्माण के लिए ईंट लेकर अयोध्या पहुंचे मुस्लिम कारसेवक

मुस्लिम राष्ट्रवादी मंच से जुड़े दो दर्जन मुस्लिम नेताओं ने गुरुवार को अचानक अयोध्या पहुंचकर उस समय सभी को चौंका दिया जब वह रामलला का दर्शन करने के लिए हनुमानगढ़ी से आगे बढ़ गए। इन मुस्लिम नेताओं के जत्थे को देखकर सकते में आए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें रोककर समझाया कि रामलला के दर्शन की अवधि समाप्त हो चुकी है।

इस दौरान इन नेताओं ने अधिकारियों को जानकारी दी कि वह राम मंदिर के निर्माण के लिए एक ट्रक में तीन हजार ईंट भी लेकर आए हैं। मुस्लिम जत्थे का नेतृत्व कर रहे मो. आजम खान ने कहा कि भगवान राम हमारे भी श्रद्धा के केंद्र हैं, अयोध्या में उनका मंदिर बनना ही चाहिए। इसीलिए वह लोग अपने साथ में राम मंदिर निर्माण के लिए तीन हजार ईंट भी लाए हैं।

अधिकारियों ने उन्हें नयाघाट पुलिस चौकी पर ले जाकर समझाया-बुझाया और विदा करा दिया। मुस्लिम कारसेवक कारसेवकपुरम जाकर ईंट भी नहीं जमा कर सके। कोतवाल अरविन्द पाण्डेय के अनुसार फिलहाल ईंटो को लेकर आने वाला ट्रक नयाघाट चौकी पर ही खड़ा करा दिया गया है।

Leave a Reply