कश्मीर घाटी में हिंसा के हालातों के बीच अनंतनाग लोकसभा सीट पर टला मतदान

कश्मीर घाटी में हिंसा के हालातों के कारण कानून व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए अनंतनाग लोकसभा सीट पर आगामी 12 अप्रैल को लोकसभा उपचुनाव के मतदान स्थगित कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक अनंतनाग में अब 25 मई को चुनाव कराया जाएगा।
 
पूर्व में अनंतनाग सीट पर मतदान के लिए 12 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई थी जबकि श्रीनगर संसदीय क्षेत्र के लिए 9 अप्रैल को मतदान पूरे हो चुके हैं। इससे पूर्व श्रीनगर में चुनावों के मतदान के दौरान घाटी के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शनों की घटना हुई थी। 

घाटी में हिंसा की घटनाओं में 8 लोगों की मौत हुई जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। कश्मीर में हिंसा के इन हालातों को देखते हुए प्रमुख राजनीतिक दल पीडीपी समेत तमाम नेताओं ने अनंतनाग में चुनावों को टालने की मांग की थी। 

महबूबा मुफ्ती के भाई तसाद्दुक ने भी की थी चुनाव टालने की मांग

कश्मीर में लोकसभा चुनावों के दौरान हुई हिंसा और घाटी में तनाव के हालातों के बीच जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती के भाई और अनंतनाग लोकसभा सीट से पीडीपी के प्रत्याशी तसाद्दुक मुफ्ती ने सोमवार को एक बड़ा बयान दिया था। 

अनंतनाग लोकसभा उपचुनाव में उम्मीदवार तसाद्दुक ने चुनाव आयोग से अपील करते हुए कहा था कि कश्मीर घाटी में लोकसभा के उपचुनावों के लिए यह समय उपयुक्त नहीं है। इस दौरान तसाद्दुक ने कहा था कि वो चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि अनंतनाग सीट पर आगामी 12 अप्रैल को होने वाले मतदान को फिलहाल स्थगित कर दें।

Leave a Reply