गिरिराज बोले- पद्मावती को गलत दिखाने वालों में दम हो तो पैगंबर मुहम्मद पर फिल्म बनायें

देश भर में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को ले कर चल रहे विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. गिरिराज ने इस प्रकरण में करणी सेना का एक तरह से समर्थन किया है और पूरे प्रकरण को देश का दुर्भाग्य बताया है.

गिरिराज ने कहा कि इस देश का दुर्भाग्य है कि औरंगजेब और टीपू सुल्तान को आदर्श मानने वाले लोग देश के इतिहास के साथ लगातार खिलवाड़ कर रहे हैं. गिरिराज ने कहा कि फिल्म ने रानी पद्मावती को इस ढंग से चित्रित किया गया क्योंकि वो हिंदू थीं.

अगर वो हिंदू न होतीं तो शायद ही कोई इस तरह की जुर्रत कर पाता. नवादा से बीजेपी सांसद गिरिराज ने कहा कि फिल्म में जिसने भी पद्मावती को इस तरह से दिखाया है उसने भारत के इतिहास से छेड़छाड़ और खिलवाड़ करने के साथ-साथ मर्यादा से भी खिलवाड़ किया है.

गिरिराज ने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि पद्मावती ने अपने आप को मिटा दिया लेकिन कभी भी उन्होंने मुगलों के आगे घुटना नहीं टेका. गिरिराज ने करणी सेना का समर्थन करते हुए कहा कि जिसने भी इतिहास से खेलने की कोशिश की है उन्हें जनता को सजा देना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में हिंदू देवी-देवताओं के उपर एक से एक टिप्पणियां आती हैं कोई फिल्म बना देता है लेकिन कभी किसी भी निर्माता या निर्देशक की यह हिम्मत हुई है कि मोहम्मद साहब के खिलाफ कोई फिल्म बन जाये. उन्होंने कहा कि फिलहाल ये मुद्दा लोगों के लिये एक चुनौती सा है जिसे लोगों को स्वीकार करने के साथ ही इस मुद्दे पर फैसला लेने की जरूरत है.

Leave a Reply