गीता जंयती के बाद कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के बाद स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हरियाणा अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव के आयोजन पर प्रशासन ने मोहर लगा दी है. महोत्सव का आयोजन 13 से 16 अप्रैल 2017 को मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर में किया जाएगा.

सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा के 50 वर्ष पूरे होने पर सालभर चलने वाले स्वर्ण जयंती कार्यक्रमों की श्रृंखला में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के बाद सबसे बड़ा आयोजन अब 13 से 16 अप्रैल, 2017 तक हरियाणा अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव का होगा.

प्रदेश में पहली बार कुरुक्षेत्र में लघु फिल्म महोत्सव का आंनद लोग ले पाएंगे. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन, संस्कृति सोयायटी फॉर आर्ट एवं कल्चरल डेवेलपमेंट के संयुक्त तत्वावधान में मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर में फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव के लिए 17 देशों ने फिल्म दिखाने की स्वीकृति दे दी है और कई अन्य देशों से ओर फिल्मों की अनुमती मिलने वाली है.

प्रवक्ता ने बताया कि लघु फिल्म महोत्सव में बच्चों, महिलाओं, नौजवानों, शिक्षाविदों और बुजुर्गों के साथ प्रत्येक वर्ग के लिए फिल्में होंगी और हर फिल्म स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, हरियाणा की सांस्कृतिक धरोहर के साथ-साथ तमाम विषयों पर आधारित होंगी. 60 फिल्मों में 8 फीचर, 40 लघु, 10 म्यूजिक वीडियो व एक इरानी फिल्म चिल्ड्रन ऑफ हैवन दिखाई जाएंगी.

महोत्सव में सेलिब्रेटी के रूप में फिल्मी कलाकार मनोज वाजपेयी, यशपाल शर्मा, मेघना मलिक, अश्विनी चौधरी, गोविंद नामदेव, रघुबीर यादव, मीता वशिष्ठ, जयदीप अहलावत, सुमित्रा पंडेनकर सहित अन्य जाने-माने फिल्मी कलाकार भाग लेंगे.

Leave a Reply