गूगल एलो ऐप में नया फीचर, अब सेल्फी से ऐसे बनाएं अपना कार्टून अवतार

गूगल ने अपने इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप ऐलो(Allo) में एक नया फीचर्स जोड़ा हैं. फास्ट को डिजाइन(Fast Co Design) की रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स अब अपने सेल्फी को कार्टून स्टिकर में बदल सकते हैं.

गूगल ने इस फीचर के लिए न्यूरल नेटवर्क का यूज किया है, जो आपके पर्सनैलिटी की तरह कार्टून बनाने के लिए शेप, कलर और टेक्शचर पर ध्यान देगा.

इस फीचर को यूज करने के लिए एलो ऐप पर टैप करके न्यू मैसेज(new message) पर जाएं, फिर मेसेज फील्ड में इमोजी को बटन पर क्लिक करें.

डिफॉल्ट स्टिकर नज़र आएंगे जिसे आप लेफ्ट और राइट स्क्रोल करके हटा सकते हैं और वहां मौजूद तीन डॉट मेन्यू(menu) में जाएं. अब सामने स्क्रीन पर स्टीकर आइकन नज़र आएगा, जिसे सेलेक्ट करते ही आपके सामने स्टीकर गैलरी ओपेन हो जाएगी.

इसमें सबसे उपर सेल्फी को स्टीकर में बदलने का ऑप्शन होगा. इसपर टैप करते ही आपको क्रिएट(create) बटन का ऑप्शन मिलेगा. अब आपके सामने स्टीकर खुल जाएंगे जिसपर आप अपना फेस सेट करके फोटो क्लिक कर सकते हैं. ध्यान रहे ये आपके फोन में पहले से मौजूद सेल्फी को कार्टून में नहीं बद सकेगा.

Leave a Reply