चार धाम यात्राः 3 महीने में दर्शनार्थियों ने तोड़े पिछले सालों के रिकॉर्ड

सिर्फ़ एक दिन पहले ख़बर थी कि सावन महीने में जबकि कांवड़ पूरे जोश से चल रही हैं केदारनाथ धाम में सिर्फ़ 6 यात्री ही पहुंचे थे. यह ख़बर चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों के लिए चिंता का विषय हो सकती थी लेकिन गुरुवार को चारधाम यात्रा से जुड़े आंकड़े आए हैं वह इन लोगों के लिए हर्ष का विषय हो सकते हैं.
चारधाम यात्रा में यात्रियों की संख्या ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. सिर्फ़ तीन महीने में ही चार धाम में इतने यात्री पहुंचे हैं जितने पिछले सालों में पूरे यात्रा काल के दौरान नहीं पहुंचे.
2013 की आपदा के बाद 2014 में 1,73,709 तीर्थयात्री चारधाम की यात्रा के लिए पहुंचे थे. 2015 में 4,60,531 तीर्थयात्री चारधाम पहुंचे थे. 2016 में कुल 5,90,132 तीर्थयात्री चारधाम पहुंचे थे.
इस साल तीन महीने में ही 5,96,890 तीर्थयात्री चारधाम पहुंच चुके हैं.

सभी धामों में दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ी है. केदारनाथ धाम में पिछले वर्ष की अपेक्षा तीन माह में ही 56,520 दर्शनार्थी ज़्यादा पहुंचे हैं.
बद्रीनाथ धाम में पिछले वर्ष की तुलना में तीन माह में ही 18,118 दर्शनार्थी बढ़े हैं.
यमुनोत्री में पिछले साल की अपेक्षा तीन माह में 47,472 दर्शनार्थी अधिक आए है और गंगोत्री में तीन माह में ही पिछले साल की तुलना में 53,938 दर्शनार्थी अधिक पहुंचे हैं.
हेमकुण्ड साहिब में पिछले वर्ष की अपेक्षा तीन महीने में 14,947 दर्शनार्थी ज़्यादा आए हैं.

Leave a Reply