जन-धन अकाउंटस से 2 महीने में निकले 8500 करोड़

नई दिल्ली: नोटबंदी की डैडलाइन खत्म होने के 2 महीने के अंदर जन-धन अकाउंटस से करीब 8500 करोड़ रुपए निकाल लिए गए हैं। इसका सीधा मतलब है कि जिन लोगों ने नोटबंदी के दौरान जन-धन अकाऊंट में पैसा जमा किया था वे अब उस पैसे को निकाल रहे हैं। सरकार पहले से ही जन-धन अकाउंटस के मिसयूज की आशंका जता चुकी है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि नोटबंदी के दौरान लोगों ने दूसरों के खातों में ब्लैकमनी जमा करवाई थी।

75,000 करोड़ से घटकर 66,491 करोड़ पहुंची राशि
फाइनांस मिनिस्ट्री से मिली जानकारी के अनुसार 1 फरवरी, 2017 तक जन-धन अकाउंटस के 27 करोड़ से ज्यादा अकाउंट में जमा रकम 66,491 करोड़ रुपए हो गई है जबकि नोटबंदी के ऐलान के एक महीने बाद करीब 30 हजार करोड़ रुपए जमा हुए थे जिससे जन-धन अकाउंटस में कुल जमा रकम का आंकड़ा करीब 75,000 करोड़ रुपए पहुंच गया था।

ब्लैकमनी निकलने की आशंका
सूत्रों के अनुसार फाइनांस मिनिस्ट्री इतनी तेजी से जन-धन अकाउंटस से निकल रहे पैसे को लेकर चिंता में है। साथ ही इस बात की भी आशंका है कि क्या जिन लोगों ने नोटबंदी के दौरान ब्लैकमनी को अवैध रूप से जमा करवाया था वह अब उस पैसे को निकाल रहे हैं। इसे देखते हुए ऐसे अकाउंटस होल्डर्स से पूछताछ भी की जा सकती है।

Leave a Reply