जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हिमस्खलन की चपेट में आने से तीन जवानों की मौत

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माचिल सेक्टर में शुक्रवार को हिमस्खलन की चपेट में सेना की एक चौकी आ गई, जिसमें तीन सैनिकों की मौत हो गई है और कई घायल बताए जा रहे हैं. 


बताया जा रहा है कि माचिल में सोना पंडी गली के पास स्थित 21 राजपूत सेना की चौकी को करीब 4.30 बजे हिमस्खलन ने अपनी चपेट में ले लिया. बता दें कि दो दिन पहले बुधवार को कुपवाड़ा सहित जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में हिमस्खलन को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था. 

सरकारी एजेंसी ने जम्मू कश्मीर के कई जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की थी. अफगानिस्तान – ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में 6. 2 की तीव्रता वाला भूकंप आने पर उत्तर भारत में कई हिस्सों के थर्राने के बाद यह कदम उठाया गया था. 


हिमस्खलन अध्ययन प्रतिष्ठान ने स बारामुला जिले के ऊंचे स्थानों पर तृतीय स्तर के मध्यम खतरे वाले हिमस्खलन की चेतावनी और कुपवाड़ा, बांदीपुर, शोपियां तथा कारगिल जिलों में द्वितीय स्तर की कम खतरे वाली चेतावनी जारी की गई थी. 


Leave a Reply