जल्द नोटबंदी पर चैप्टर पढ़ेंगे बच्चे!

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने फैसला किया है कि स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली किताबों का रिव्यू किया जाएगा। नैशनल कौंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एन.सी.ई.आर.टी.) यह रिव्यू करेगी। कौंसिल से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि यह रिव्यू इसलिए किया जा रहा है ताकि पिछले 10 वर्षों में हुई बड़ी घटनाओं को किताबों में शामिल किया जा सके। गौरतलब है कि यह रिव्यू कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक की किताबों का किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एन.सी.ई.आर.टी. के अधिकारी ने कहा, ‘‘हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि इन किताबों में क्या बदलाव होने चाहिएं। हमने एक इंटरनल ग्रुप भी बना दिया है जो इस पर काम कर रहा है।’’ हालांकि इससे पहले यह कहा जा रहा था कि केवल उन्हीं किताबों का रिव्यू किया जाएगा जिनके खिलाफ  सरकार को शिकायतें मिली हैं। एन.सी.ई.आर.टी. के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले साल हुई नोटबंदी को भी किताबों में शामिल किया जा सकता है। इसी तरह मानसून मैप्स को भी ले सकते हैं।

Leave a Reply