तिहाड़ पहुंचा शहाबुद्दीन, दिल्ली में लालू- नीतीश के खिलाफ नारेबाजी

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर बिहार के बाहुबली नेता शाहबुद्दीन को तिहाड़ जेल ले जाने के लिए रविवार को दिल्ली लाया गया। शहाबुद्दीन को पटना से संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली लाया गया जो अपने निर्धारित समय से दो मिनट की देरी से दिल्ली पहुंची। यहां पहुंचने पर वहां पहले से मौजूद शहाबुद्दीन समर्थकों ने लालू यादव और नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की।

सामान्य दिनों में ये रेलगाड़ी नई दिल्ली के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर आती है, लेकिन ट्रेन में शहाबुद्दीन के होने के चलते इसे प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर लाया गया ताकि आसानी से उसे बाहर निकाला जा सके। प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर शहाबुद्दीन को ले जाने के लिए दिल्ली पुलिस के कमांडो आधुनिक हथियारों के साथ मौजूद थे। इनके साथ बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।

शहाबुद्दीन के आने से बदला गया प्लेटफॉर्म, यात्री परेशान

संपूर्ण क्रांति ट्रेन के रविवार को स्टेशन पर पहुंचने के बाद रेलवे की ओर से अचानक ट्रेन के प्लेटफॉर्म में बदलाव किया गया। हालांकि कोच डिस्प्ले सिस्टम में खराबी की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सामान्य तौर पर प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर आती है। पर प्लेटफॉर्म के ऊपर फुटओवर ब्रिज पर लगे ट्रेन की सूचना देने वाले बोर्ड में गाड़ी आने के 5 मिनट पहले तक ये सूचना दी जा रही थी की ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 13 पर आएगी।

अचानक अनाउंसमेंट हुई की ये ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 16 पर आएगी। लोग अपने परिजनों को लेने के लिए भाग कर प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर पहुंचे। ऐसे ही सूचना के अनुसार कोच डिस्प्ले सिस्टम में दर्शाये गए एस 2 कोच के सामने प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम किये थे। पर जब ट्रेन आयी तो जहां एस 2 कोच लिखा था वह एस 6 कोच आ कर खड़ा हो गया। ऐसे में दिल्ली पुलिस के कमांडो और अन्य सुरक्षा कर्मियों को दौड़ कर एस 2 कोच तक पहुंचना पड़ा।

वहीं किस गेट से उन्हें बहार निकलना था वो भी एस 5 कोच के सामने था। शहाबुद्दीन को प्लेटफॉर्म पर किनारे से गेट तक ले जाया गया। गौरतलब है कि रेलवे भले इंटेलिजेंस की बात करती हो पर शहाबुद्दीन के आने कि सूचना स्टेशन पर किसी को नहीं थी।
शहाबुद्दीन को स्लीपर क्लास में लाया गया

शहाबुद्दीन ट्रेन के स्लीपर क्लास के एस 2 डिब्बे में मौजूद थे। गाड़ी के स्टेशन पहुचने पर कमांडो ने डिब्बे को घेर लिया। शहाबुद्दीन को भारी सुरक्षा के बीच वीआईपी पार्किंग में बने गेट से निकाल कर पुलिस वैन तक ले जाया गया। वैन के आगे और पीछे भरी पुलिस बल के काफिले के साथ शहाबुदीन तिहाड़ जेल के लिए रवाना हुए।

लालू-नीतीश के खिलाफ लगे नारे

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शहाबुद्दीन के पहुंचने पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर पहुंच गए। इनके हाथों में तख्तियां थीं जिन पर लिखा था कि शहाबुद्दीन को शाजिस के तहत फंसाया गया है और उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए। ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही समर्थकों ने लालू यादव मुर्दाबाद, नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये।

एक समर्थक अशफाक से पूछने पर उन्होंने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार संघ और बीजेपी के निर्देशों पर काम कर रहे हैं। समर्थकों के अनुसार बिहार में सरकार के खिलाफ जल्द ही आंदोलन चलाया जाएगा।

टीटी ने काटा चालान

वहीं इससे पहले शहाबुद्दीन शनिवार शाम को पटना से चला। उसे संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से भेजा गया। हालांकि तिहाड़ जाने के क्रम में प्रशासन की ओर से 48 बर्थ का रिजर्वेशन कराया गया लेकिन शहाबुद्दीन जनरल टिकट पर सफर कर रहे थे। टिकट चेकिंग के दौरान जब शहाबुद्दीन के पास टीटीई पहुंचे तो उनसे रिजर्वेशन टिकट मांगी गई।

अनधिकृत रूप से सफर करने के कारण टीटीई ने मौके पर शहाबुद्दीन को जुर्माने की रसीद थमाई। शहाबुद्दीन पर रेल नियमों के तहत 450 रुपए का जुर्माना किया गया। अधिकारियों ने दबी जुबान से जुर्माने का सच स्वीकारा लेकिन आधिकारिक बयान देने से बचते रहे।

Leave a Reply