‘दंगल’ की जायरा को मिल रही धमकियां, समर्थन में आया बॉलीवुड और खेल जगत

'दंगल' की जायरा वसीम कोे मिल रही धमकियों के बीच उनके समर्थन में फिल्मी जगत सामने आ गया है। 'दंगल' में जूनियर गीता फोगट बनी एक्ट्रेस जायरा वसीम की महबूबा मुफ्ती से मुलाकात पर कुछ लोग उनका विरोध करने लगे थे और उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियां भी मिलने लगी थीं।

जायरा को मिल रही धमकियों के बीच अनुपम खेर ने उनके समर्थन में कहा, 'प्यारी जायरा, तुम्हारा माफीनामा दुखद है मगर पूरे साहस के साथ लिखा गया है। तुम्हारा यह खत उन लोगों की कायरता को दर्शाता है जिन्होंने तुम्हें यह खत लिखने पर मजबूर किया। मगर तुम मेरी रोल मॉडल हो।'

वहीं जावेद अख्तर ने ट्विटर पर लिखा है, 'जो लोग चिल्ला-चिल्लाकर आजादी की बात करते हैं वे दूसरों को थोड़ी सी भी आजादी नहीं देते। जायरा को सफलता के बाद माफी मांगनी पड़ रही है।'

रेसलर गीता फोगाट ने जायरा के समर्थन में कहा, 'धाकड़ लड़कियों का रोल किया है उसने तो उसे डरने और शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है।'

वहीं रेसलर बबीता फोगाट ने भी जायरा का समर्थन करते हुए कहा, 'हम भी यहां बहुत सारी कठिनाइयों को सामना करके पहुंचे हैं। जायरा को बताना चाहूंगी कि उसे डरने की जरूरत नहीं है, देश उसके साथ है।

 

महबूबा मुफ्ती से मुलाकात पर उठा विवाद

हाल ही में जायरा का 10वीं बोर्ड का रिजल्ट सामने आया है और बोर्ड में जायरा को 92 प्रतिशत नंबर मिले। जायरा ने जम्मू कश्मीर बोर्ड से परीक्षा दी थी। रिजल्ट निकलने के बाद जायरा ने बीते शनिवार को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मुफ्ती ने जायरा की जमकर तारीफ की थी। इसके बाद जायरा के लिए यह कहा जाने लगा था कि जायरा ने घाटी के सबसे मुश्किल दौर में अपना लोहा मनवाया है इसके साथ ही उन्हें कश्मीरी लड़कियों का रोल मॉडल भी कहा जाने लगा था। 

यहां से शुरू हुआ मामला

जायरा ने महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की एक फोटो अपने फेसबुक पर शेयर की थी, जिसके बाद से जायरा का विरोध शुरू हो गया। कुछ लोग जायरा की तुलना एक कश्मीरी बच्ची इंशा मुश्ताक से करने लगे, जो सात महीने पहले कश्मीर में चल रही हिंसा के कारण अपने आंखों की रौशनी खो चुकी है। इस दोनों की तुलना करते हुए फेसबुक पर एक फोटो भी शेयर की गई जो तुरंत फेसबुक पर वायरल होने लगी। लोगों ने दोनों की तुलना करते हुए कहा, 'जायरा को अपना रोल मॉडल मत मानो उसे फॉलो मत करो।' 

 

जायरा को लिखना पड़ा माफीनामा

इन सबके बाद जायरा को मजबूरन लोगों से माफी मांगनी पड़ी। जायरा ने माफीनामे के साथ ही कश्मीरी के युवाओं के लिए खुला खत लिखा, लेकिन कुछ देर बाद ही उसे डिलीट कर दिया। 

जायरा ने इसके बाद ट्विटर पर इस मीटिंग से नाराज लोगों से कहा कि उन्हें अपने काम पर गर्व नहीं है। इसलिए लोगों को उन्हें अपना आइडल नहीं मानना चाहिए ना ही उनके जैसा बनने की कोशिश करना चाहिए। 

वसीम ने लोगों से अपील की है कि वह सिर्फ 16 साल की हैं और लोगों को उनसे भी वैसे ही बर्ताव करना चाहिए जैसा इस उम्र के बच्चों के साथ किया जाता है। उन्होंने कहा, 'मैंने जो किया उसके लिए माफी मांगती हूं लेकिन यह जानबूझकर लिया गया फैसला नहीं था। उम्मीद है कि लोग मुझे माफ कर देंगे।'

 

पढ़े पूरा माफीनामा

जायरा वसीम ने फेसबुक पर लिखा, 'यह एक खुली माफी है। मैं जानती हूं कि बहुत से लोगों को मेरी हाल की गतिविधियों या जिन लोगों से मैं मिली हूं, उससे बेहद बुरा लगा है। मैं उन सभी से माफी मांगना चाहती हूं जिन्‍हें मैंने अनजाने में दुखी किया, मैं उन्‍हें बताना चाहती हूं कि मैं इसके पीछे उनके जज़्बाज समझती हूं खासतौर से पिछले 6 महीनों में जो हुआ है, उसके बाद। मुझे उम्‍मीद है कि लोग भी यह समझेंगे कि कई बार परिस्‍थ‍ितियों के आगे किसी का जोर नहीं चलता और मुझे उम्‍मीद है कि लोगों को याद होगा कि मैं सिर्फ 16 साल की लड़की हूं और मुझे लगता है कि आप मुझे वैसे ही समझेंगे। मैंने जो किया उसके लिए माफी मांगती हूं, मगर ऐसा मैंने जान-बूझकर नहीं किया और शायद लोग मुझे माफ कर सकेंगे।'

जायरा ने आगे लिखा, 'मेरे लिए कुछ और भी चीजें हैं जो बेहद जरूरी हैं और मैं उन्‍हें साफ कर देना चाहती हूं। पहली चीज यह है कि मुझे कश्‍मीरी युवाओं के लिए रोल-मॉडल की तरह पेश किया जा रहा है। मैं यह साफ कर दूं कि मैं नहीं चाहती कि कोई मेरे कदमों पर चले और मुझे रोल-मॉडल समझे। मैं जो कर रही हूं, उसपर फक़्र महसूस करती हूं और युवाओं को बताना चाहती हूं कि इस वक्‍त इतिहास में और भी रोल-मॉडल मौजूद हैं।'

जायरा ने कहा, 'मुझे रोल-मॉडल समझना उनकी बेइज्‍जती होगी और उनकी बेइज्‍जती हम सबकी बेइज्‍जती होगी। मैं यहां कोई बहस नहीं शुरू करना चाहती, मैं बस अपनी तरफ से कुछ कहना चाहती थी। अल्‍लाह करम फरमाए और हमें आगाह करे।'

Leave a Reply