दो गर्लफ्रेंड्स का खर्चा उठाने के लिए करता था चोरी, उससे पहले जाता था मंदिर

दक्षिण जिले की एफटीएफ ने एक ऐसे सेंधमार को गिरफ्तार किया है जो घरों में खिड़की से घुसकर सेंधमारी करता था। खास बात ये है कि आरोपी सेंधमारी की वारदात करने के लिए जाने से पहले मंदिर में दर्शन करने जाता था।
गिरफ्तार आरोपी की दो गर्लफ्रेंड हैं और उनका खर्चा उठाने के लिए अपराधिक वारदात करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 30370 रुपये, चार महंगे मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, सोनी कैमरा, स्पीकर समेत दो होम थियेटर आदि सामान बरामद किया है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से सेंधमारी की दस वारदातों का खुलासा करने का दावा किया है।

दक्षिण जिला डीसीपी ईश्वर सिंह के अनुसार पिछले कुछ महीनों से साकेत, महरौली, डिफेंस कॉलोनी, केएमपुर, सफदरजंग एंक्लेव और लोधी कॉलोनी में सेंधमारी की काफी वारदातें आ रही थीं।

ऐसे करते थे चोरी

देखने में ये आ रहा था कि आरोपी महरौली व वसंतकुंज में अलग-थलग सी जगह पर स्थित घरों में ज्यादा वारदात करते थे। इन वारदातों को रोकने के लिए एसटीएफ प्रभारी केएल यादव की देखरेख में एसआई विजयपाल व एएसआई जितेन्द्र की विशेष टीम बनाई गई।

इस पुलिस टीम ने जांच के बाद एमजी रोड पर सुल्तानपुर मेट्रो स्टेशन के पास घेराबंदी कर आरोपी सेंधमार मनोज कुमार उर्फ मन्नू (19) को 29 मार्च को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसके कब्जे से जो सामान बरामद हुआ है वह उसने साथी मनोज उर्फ काला, बंटू और कुणाल के साथ महरौली व वसंतकुंज इलाके से चुराया था।

उसने बताया कि वह खिड़की के जरिए घरों में घुसते थे और तालों को लोहे की रॉड केजरिए तोड़कर ज्वेलरी, नकदी व इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा लेते थे। आरोपी की दो गर्लफ्रेंड है। इसके अलावा वह ड्रग्स लेने का आदि है। गर्लफ्रेंड का खर्चा व अपनी आदतों को पूरा करने केलिए वह अपराधिक वारदात करता था।

Leave a Reply