नक्सली बंद: पलामू, चतरा और लातेहार की बस सेवा ठप

सोमवार को माओवादी बंदी का राजधानी रांची के आईटीआई बस स्टैंड में असर देखा जा रहा है. हालत यह है कि पलामू, लातेहार और चतरा के लिए बस सेवा पूरी तरह ठप है, जिसके कारण आम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सबसे ज्यादा परेशानी उन यात्रियों को उठानी पड़ रही है जो राज्य के बाहर से यहां तक तो आ गए, मगर बस या अन्य कोई सवारी उन्हें नहीं मिल पा रही है.

यात्री श्यामदेव मांझी कहते हैं कि बंदी की जानकारी नहीं थी. अब बस स्टैंड से आगे के सफर के लिए गाड़ी ही नहीं मिल रही है. परिवार के साथ यात्रा के लिए निकले यात्री सुदामा सिंह ने भी ऐसी समस्या साझा की.

वहीं, बस स्टैंड इंचार्ज राजू कहते हैं कि नक्सली बंदी में गाड़ी चलाने का खतरा नहीं मोल लेना ही बेहतर है. जंगल-झाड़ के इलाके में गाड़ी रोक कर हमला का भय रहता है.

माओवादी अजय, सुरेन्द्र व धीरेन्द्र की हत्या के विरोध में 10 अप्रैल को पलामू, चतरा, औरंगाबाद व गया जिला में नक्‍सली संगठन भाकपा माओवादी मध्य जोन की ओर से बंद का ऐलान किया गया है.

मध्य जोन के प्रवक्ता प्रशांत जी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पलामू के मोहम्मदगंज थाना के सीता चुआं जंगल में कोई मुठभेड़ नही हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और टीपीसी की साजिश से हत्या की गई है. बंद के दौरान दूध, एम्‍बुलेंस, अग्निशमक, बाराती गाड़ी व प्रेस को बंद से मुक्त रखा गया है.

Leave a Reply