नवाज की कुर्सी छिनी तो इन्हें मिलेगी पाक की कमान?

नवाज की कुर्सी छिनी तो शहबाज शरीफ को मिल सकती है पाक के प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी

लाहौर
पनामागेट मामले में परिवार समेत फंसे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कुर्सी से हाथ धोने की आशंकाएं जताई जा रही हैं। इस बीच पाकिस्तान के राजनीतिक गलियारों में पीएम के तौर पर उनके उत्ताधिकारी के बारे में भी चर्चाएं होने लगी हैं। मंगलवार को संयुक्त जांच दल की ओर से सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद उन्होंने सबसे पहले पंजाब के सीएम और अपने भाई शहबाज शरीफ को मीटिंग के लिए बुलाया था। इस अति महत्वपूर्ण मीटिंग में पंजाब के सीएम के अलावा उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के कई बड़े नेता भी मौजूद थे।

संयुक्त जांच दल की ओर से सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद की परिस्थितियों को लेकर चर्चा के लिए नवाज ने यह मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में शहबाज शरीफ को बुलाए जाने के बाद से ही उनके नवाज के उत्तराधिकारी बनने के कयास लगाए जा रहे हैं। पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' की वेबसाइट के मुताबिक शरीफ परिवार में वह सबसे बड़े खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं। इसकी वजह यह है कि नवाज शरीफ अपनी बेटी और बेटों समेत पनामागेट मामले में फंसते नजर आ रहे हैं।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के एक सीनियर लीडर ने कहा, 'शहबाज शरीफ फिलहाल अपनी चालें बेहद संभालकर चल रहे हैं। संकट की इस घड़ी में वह अपने भाई के साथ खड़े हैं। इसके अलावा वह उन चीजों पर भी ध्यान दे रहे हैं, जो उनके लिए मायने रखती हैं।' उन्होंने कहा, 'पार्टी में इस बात को लेकर खूब चर्चाएं चल रही हैं कि नवाज शरीफ को अयोग्य ठहराए जाने की स्थिति में शहबाज उनके उत्तराधिकारी हो सकते हैं। अब सवाल है कि पंजाब का सीएम कौन होगा। लेकिन, शहबाज भले ही पीएम हो जाएं, लेकिन वह पंजाब को अपने हाथ से फिसलने नहीं देना चाहेंगे। हालांकि पंजाब को अपने हाथों में बनाए रखने के लिए उन्हें तमाम प्रयास करने होंगे।'

हालांकि पीएमएल-एन के नेता ने सवाल खड़े करते हुए कहा, 'सबसे अहम सवाल यह है कि क्या पार्टी की लीडरशिप उनका नेतृत्व चुपचाप स्वीकार कर लेगा और केंद्र में उन्हें बड़ी भूमिका अदा करने देगा। या फिर 2018 के आम चुनाव तक के लिए किसी और व्यक्ति को पीएम की भूमिका में चुनेगा।'

Leave a Reply