नासा का रिकॉर्ड तोड़ भारत रचेगा इतिहास, एक साथ 104 उपग्रह छोड़ेगा ISRO

बेंगलुरु: श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से भारत 15 फरवरी को रिकॉर्ड 104 उपग्रह छोड़कर इतिहास रचेगा। इसमें 101 विदेशी उपग्रह होंगे। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक अधिकारी ने बताया कि हमने अंतरिम रूप से पृथ्वी से करीब 500 किमी ऊपर की सूर्य-समकालिक कक्षा में सुबह करीब नौ बजे उपग्रहों को छोड़ने का फैसला किया है।” कुल पृथ्वी-निगरानी उपग्रहों में तीन भारतीय, 88 अमेरिकी और शेष इजरायल, कजाकिस्तान, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात से हैं।

अधिकारी ने कहा, “ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी37)–एक 320 टन रॉकेट–से सभी उपग्रह प्रक्षेपित किए जाएंगे। इनका संयुक्त भार 1,500 किग्रा होगा। इसमें 650 किग्रा के रिमोट-सेंसिंग काटरेसेट-2 और दो नैनो-उपग्रह (आईए और आईबी) शामिल हैं, जिसमें प्रत्येक का वजन 15 किलोग्राम है।” भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसके पहले 22 जून, 2016 को एक बार में 20 उपग्रह छोड़ चुकी है। हालांकि 104 उपग्रह छोड़े जाने से जून 2014 में छोड़े गए 37 उपग्रहों के रिकॉर्ड को और नासा द्वारा 2013 में छोड़े गए 29 उपग्रहों के रिकॉर्ड को भारत पार कर जाएगा।

Leave a Reply