नौ मार्च से होगी सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा, देखें डेट शीट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साल 2017 के लिए 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया. दोनों कक्षाओं की परीक्षा 9 मार्च से शुरू होगी.

पांच राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनावों की वजह से इन तारीखों को आगे बढ़ाकर एलान करने की खबर है. इससे पहले माना जा रहा था कि परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी. लेकिन अब इसे एक सप्ताह आगे बढ़ाया गया है.

ऐसे संचालित होगी 12वीं की परीक्षा

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 15 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. इसमें 6 लाख के करीब छात्राएं और लगभग 8 लाख शामिल हैं. 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट के मुताबिक 9 मार्च को अंग्रेजी, 10 मार्च को डांस/ सिंधी/ बैंकिंग, 15 मार्च को फिजिक्स/ अकाउंटिंग, क्लिनिकल बायो-केमेस्ट्री, 16 मार्च को बिजनेस स्टडीज, बेसिक होर्टिकल्चर की परीक्षा होगी. उसके बाद 20 मार्च को गणित/ माइक्रो बायोलॉजी, 23 मार्च को शॉर्टहैंड इंग्लिश/ फैशन स्टडीज, 23 मार्च को हिस्ट्री/बिजनेस ऑपरेशन, 24 मार्च को फूड प्रोडक्शन, 25 मार्च को केमेस्ट्री/बायोलॉजी ऑप्थेलमिक की परीक्षा होगी.

27 मार्च को कम्प्यूटर साइंस/बेसिक पैटर्न डवलपमेंट, 29 मार्च को अकाउंटेंसी, 30 मार्च को फूड प्रोडक्शन, 31 मार्च को इंजीनियरिंग ग्राफिक्स/अन्य भाषाएं/मार्केटिंग, 1 अप्रैल को हेल्थ एजुकेशन/टेक्सटाइल, 3 अप्रैल को पॉलिटिकल साइंस, फाइनेंशियल अकाउंटिंग -2, 5 अप्रैल को बायोलॉजी, 6 अप्रैल को जियोग्राफी, 10 अप्रैल को फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा होगी.

बीते साल एक मार्च से शुरू हुई थी दोनों परीक्षाएं

बीते साल यानी 2016 में सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं एक साथ एक मार्च से ही शुरू की गई थी. 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 28 मार्च 2016 तक और 12वीं कक्षा की 22 अप्रैल 2016 तक संचालित गई थी. सीबीएसई 10 वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं करवाने के साथ साथ देश में कई अन्य परीक्षाओं का आयोजन भी करता है, जिसमें यूजीसी नेट और टीचर्स टेस्ट वगैरह शामिल है.

Leave a Reply