परेशान करती है फोन की स्लो स्पीड तो कर लें ये काम

स्मार्टफोन आज हर किसी की जरुरत है. लोगो पूरी तरह से इसपर डिपेंड करने लगे हैं. शॉपिंग, बैंकिंग से लेकर टिकट बुकिंग तक का काम आराम से स्मार्टफोन पर किया जा सकता है.

पर जरा सोचिए अगर आपका स्मार्टफोन हैंग होने लगे तो, शायद तब उसपर आप कोई काम आसानी से नहीं कर पाएंगे.

एक समय के बाद ये समस्या लगभग सभी स्मार्टफोन में आती है.इस्तेमाल करते समय फ़ोन या तो स्लो हो जाता है या फिर हैंग होने लगता है. पर क्या आप जानते हैं इसके जिम्मेदार आप भी हैं. लेकिन आप इस समस्या को खुद खत्म भी कर सकते हैं.

आज हम बताएंगे आपको कुछ आसान तरीके जिससे आपके फोन की हैंग होने वाली समस्या खत्म हो जाएगी.

बैकग्राउंड एप्लिकेशंस को बंद करें:- कुछ ऐप्लिकेशंस बैकग्राउंड में हमेशा चलती रहती है. बैकग्राउंड में चलने वाली ऐप्लिकेशंस को सबसे पहले बंद कर दें. फोन स्मूथ चलने लगेगा.

सॉफ्टवेयर करें अपडेट:- अपने स्मार्टफोन सॉफ्टवेयर को टाइम टू टाइम अपडेट करते रहें. कई बार फोन के हैंग होने का कारण पुराना सॉफ्टवेयर भी हो सकता है. कंपनियों से इसके लिए आपको नोटिफिकेशन भी आते रहते है.

अन्यूज्ड एप्लीकेशन को करें आउट :- हर ऐप्लीकेशन फ़ोन की मेमोरी (रैम) में स्पेस लेता है. इसलिए जिन ऐप्लीकेशन्स का कम यूज है उन्हें डिलीट कर दें, और कोशिश करें की स्मार्टफोन में कम से कम एप्लीकेशन हो.

ऐप्लिकेशन को मेमोरी कार्ड में सेव करें :- फोन में जो सबसी बड़ी प्रॉब्लम आती है वो इंटरनल मेमोरी का कम होना. इसकी वजह से फोन बार-बार हैंग होता है. कोई भी ऐप्लिकेशन या गेम इंस्टॉल करते समय फाइस लसेव होने की लोकेशन का ध्यान रखे. वह कहा सेव हो रहा है मैमोरी कार्ड में या फिर फोन की प्राइमरी स्टोरेज में. अगर यह फोन की प्राइमरी स्टोरेज में सेव हो रहा है तो इंटरनल मेमोरी से एप्लिकेशन और गेम को डाटा कार्ड में मूव कर दें. इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाकर ऐप्लिकेशन मैनेजर को टैप करना होगा वहां आपको ऐप मूव का ऑप्शन दिखाई देगा.

मेमोरी कार्ड का करें इस्तेमाल:- कोई भी फाइल वो वीडियो है फोटो या फिर ऑडियो फाइल उसे मेमोरी कार्ड में ही सेव करें. इंटरनल मेमोरी में ये सब रखने से भी हैंग की समस्या आती है.

पूरी तरह ना भरें मेमोरी कार्ड :- आप अपने स्मार्टफोन जिस कैपिसिटी का भी मेमोरी कार्ड रखें. ध्यान रहे कि उसे पूरा कभी ना भरें. कुल स्टोरेज का करीब 15 से 20 % हिस्सा खाली रखें.

Leave a Reply