पाकिस्तान का नया ड्रामा, बोला- CPEC पर हमले की योजना बना रहा भारत

इस्लामाबाद। चीन और पाकिस्तान की महत्वाकांक्षी परियोजना सीपीईसी को लेकर भारत से खतरे का अंदेशा जताया गया है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को डर है कि भारत इस महत्वपूर्ण योजना को नुकसान पहुंचा सकता है। गृह मंत्रालय ने एक मीडिया रिपोर्ट में कहा है कि भारत इस बिलियन डॉलर की योजना पर हमला कर सकता है। पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक, इस खतरे को लेकर पाक मंत्रालय ने गिलगित-बालटिस्तान के गृह विभाग को एक पत्र भी लिखा है। इस पत्र में आशंका जताई गई है कि भारत ने सीपीईसी पर हमले के योजना बनाई है।


इसको लेकर मंत्रालय ने सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने के आदेश दिए हैं। गृह विभाग के एक अधिकारी ने 'डॉन' को बताया कि उनके विभाग को गृह मंत्रालय से एक पत्र मिला है। इस पत्र में सीपीईसी के रूट पर आतंकी हमले की संभावना जताई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पत्र मिलने के बाद प्रांतीय सरकार ने दो दर्जन पुल समेत सीपीईसी रूट की सुरक्षा बढ़ा दी है। 

गिलगिट-बाल्टिस्तान के गृह सचिव जवाद अकरम, पुलिस महानिरीक्षक सबिर अहमद और पुलिस व खुफिया अधिकारियों के साथ शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था के लिए डॉयमर जिले का दौरा किया गया। एक मीटिंग के दौरान आजीपी साबिर अहमद ने कहा कि सीपीईसी के रूट पर पड़ने वाले कराकोरम हाइवे के पुलों को संवेदनशील घोषित किया गया है। आईजीपी ने कहा कि यहां आने वाले विदेशियों के कागजातों की जांच भी होगी और संदिग्धों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।


Leave a Reply