पीएम ने दोहराया अटल बिहारी वाजपेयी का ‘इंसानियत, कश्मीरियत और जम्हूरियत’ का नारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे जम्मू-कश्मीर के चिनैनी में बनी एशिया की सबसे बड़ी हाईवे टनल का उद्घाटन कर उसे राष्ट्र का समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने टनल के अंदर निरीक्षण किया और उसकी खूबियां जानीं।
 
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैनें उद्घाटन की रस्म अदा की और चाहता हूं आप सब इसका उद्घाटन करें। पीएम ने कहा सुरंग जम्मू कश्मीर के लिए विकास की लंबी छलांग है। पीएम ने कहा हिमालय की गोद में सुरंग बनाकर हमने पर्यावरण की रक्षा का काम किया। कश्मीर के युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कश्मीर के नौजवान पत्थर काटकर कश्मीर का भाग्य बनाने में जुटे हैं। सुरंग के बारे में पीएम ने कहा कि ये कश्मीर घाटी की भाग्य रेखा होगी।

कश्मीर के किसानों के लिए पीएम ने कहा कि टनल बनने से कश्मीर के किसानों को बहुत लाभ होगा। कश्मीर के नौजवानों के लिए पीएम ने कहा कि 40 साल से कश्मीर में आतंकवाद से धरती लहूलूहान हुई है। कश्मीर के युवाओं के पास दो रास्ते हैं एक ओर टूरिज्म है दूसरी तरफ टेरोरिज्म है। पीएम ने कहा कि नौजवानों को टूरिज्म की ताकत समझनी होगी। पीएम ने इशारों में पाकिस्तान का जिक्र करते कहा कि सीमा पार बैठने वाले खुद को नहीं संभाल पाते हैं। पीएम ने कहा कि सीमापार के कश्मीर वाले लोग हमारी ओर देखें। पीएम मोदी ने कहा कि हम आने वाले समय में ऐसी 9 और सुरंग बनाने जा रहे हैं।

पीएम के संबोधन से पहले मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और  केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री ने भी लोगों को संबोधित किया। इस दौरान नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी ने जो टनल का लोकार्पण किया है, उससे जम्मू से श्रीनगर की दूरी कम होगी। जम्मू से श्रीनगर जो 293 किलोमीटर डिस्टेंस है मेरा विश्वास है यह डिस्टेंस  हम 15 अगस्त 2018 के पहले 221 किलोमीटर करेंगे जिसमें 62 किलोमीटर कम होंगे और दिल्ली और जम्मू से श्रीनगर तक केवल 4 घंटे में आप पहुंच सकेंगे। 

सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर न मार पाए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए सुरक्षा के ऐसे पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं कि परिंदे के लिए भी पर मारना आसान नहीं होगा। चूंकि उधमपुर में रैली स्थल के पास ही सेना की उत्तरी कमान का मुख्यालय भी है लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था के क्रम में खास एहतियात बरती जा रही है। उधमपुर आतंकी हमलों के दृष्टिकोण से भी संवेदनशील रहा है।

नगरोटा में सैन्य शिविर पर कुछ महीने पहले ही आतंकी हमला हो चुका है और पाकिस्तानी आतंकी नावेद ने भी इस इलाके में ठिकाना बनाया था। लिहाजा सुरक्षा के तीसरे घेरे में सेना को तैनात करने का निर्णय लिया गया है। 

दौरे से चार दिन पहले से ही चिनैनी के जंगलों की ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी गई थी। रैली स्थल और उद्घाटन स्थल की निगरानी लगातार ड्रोन से हो रही है। उद्घाटन के लिए पीएम 5 किलोमीटर की दूरी सड़क मार्ग से तय करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर कश्मीर घाटी में अलगाववादियों का बंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर तीन बजे चिनैनी-नाशरी टनल को देश का समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के विरोध में अलगाववादियों ने कश्मीर घाटी में बंद का एलान किया है। जिसके चलते कश्मीर घाटी में व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकानें बंद हैं।

प्रशासन ने भी अलगाववादियों के बंद को देखते हुए कश्मीर घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। श्रीनगर के मैसूमा इलाके में शनिवार को मची अफरा तफरी के बाद सुरक्षा एजेंसियां और सतर्क हो गई है। वहां पर सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply