पीएम मोदी आज 11 बजे करेंगे ‘मन की बात’, डीडी पर दिखेंगे संस्कृत में सब-टाइटल्स

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई माह के अंतिम रविवार यानी आज 32वीं बार 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिये 11 बजे देश की जनता को संबोधित करेंगे। 'मन की बात' का यह संस्करण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आज पीएम के कार्यक्रम में एक और बात खास होगी। इस बार पीएम के मन की बात का दूरदर्शन पर जो प्रसारण होगा उसमें संस्कृत सबटाइटल्स भी होंगे। दूरदर्शन की डीजी सुप्रीया साहू ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

इसके अलावा इस कार्यक्रम को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली के आरके पुरम इलाके में गरीब लोगों के साथ रेडियो पर सुनेंगे। वहीं भाजपा गुजरात के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर पीएम मोदी के 'मन की बात' सुनेंगे।

बता दें कि हाल ही में मोदी सरकार के तीन साल पूरे हुए हैं, ऐसे में सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा भी पीएम मोदी के संबोधन में सुनने को मिल सकता है।

'मन की बात' पर किताब लॉन्च

मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर 26 मई को मन की बात को किताब के रूप में लॉन्च किया गया। ‘मन की बात : ए सोशल रिवोल्युशन ऑन रेडियो’ और ‘मार्चिंग विद ए बिलियन- एनालाइजिंग नरेन्द्र मोदी गवर्नमेंट एट मिडटर्म’ के नाम राष्ट्रपति भवन में दो किताबों का अनावरण किया गया। इन दोनों किताबों की पहली प्रति राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सौंपी गई।

बता दें कि पिछले कार्यक्रम में पीएम मोदी ने वीआईपी संस्कृति की जगह ‘ईपीआई’ Every Person important संस्कृति को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए कहा खा कि लाल बत्ती का चलन पूरी तरह से खत्म होना चाहिए। इस प्रभाव को गाड़ियों से ही नहीं दिमाग से भी उतरना चाहिए।

Leave a Reply