पेरिस जलवायु समझौता US की वृद्धि में ‘‘बाधक’’: व्हाइट हाऊस

वॉशिंगटन: व्हाइट हाऊस ने आज कहा कि अमरीका के लिए जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करना वृद्धि में ‘‘बाधक’’ होगा।

अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने ग्लोबल वार्मिंग कम करने पर 2015 में हुई संधि से बाहर होने का वादा किया था। अब ट्रंप ने कहा है कि वह सिसली में शुक्रवार से शुरू हुए जी7 सम्मेलन के बाद वॉशिंगटन लौटने पर इस पर फैसला लेंगे। 


ट्रंप के आर्थिक सलाहकार गैरी कॉन ने कहा,‘‘हम जानते हैं कि पिछली सरकार ने जिन बातों पर सहमति जताई थी वे अमरीका की आर्थिक वृद्धि के लिए बहुत हानिकारक होंगे।’’कॉन ने राष्ट्रपति के आधिकारिक विमान एयर फोर्स वन से यात्रा करते हुए कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने आपको बताया है कि वह वापस लौटकर पेरिस और जलवायु समझौते पर एक फैसला लेंगे। वह यह जानने के इच्छुक हैं कि जी7 नेता जलवायु के बारे में क्या कहते हैं।’’

रिपब्लिकन राष्ट्रपति के सलाहकार ने कहा कि ट्रंप पर्यावरण के लिए सही चीजें करना चाहते हैं। वह पर्यावरण की परवाह करते हैं लेकिन वह अमरीकी लोगों के लिए नौकरियों की भी परवाह करते हैं। ट्रंप ने ‘‘कोयले के खिलाफ युद्ध’’ समाप्त करने की घोषणा की थी। पूर्व राष्ट्रपति बराक आेबामा के शासन में कार्बन उत्सर्जित करने वाले दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश अमरीका ने 2025 तक 2005 के स्तर से 26-28 प्रतिशत तक ग्रीनहाऊस गैस का उत्सर्जन घटाने का संकल्प लिया था।

Leave a Reply