प्रधानमंत्री के सवा घंटे के कार्यक्रम पर 9 करोड़ खर्च

नई दिल्ली: गत 6 अप्रैल को पीएम मोदी साहेबगंज में गंगा नदी पर मल्टी मॉडल टर्मिनल का शिलान्यास करने के लिए झारखंड गए थे। प्रधानमंत्री के दौरे पर 9 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। प्रधानमंत्री इस दौरान सिर्फ सवा घंटा ही झारखंड में रुके थे। यानी पीएम के झारखंड दौरे पर प्रति सैकेंड खर्च करीब 20 हजार रुपए का आया। यही नहीं इसका बिल भी प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया गया है।

बताया जाता है कि यह बिल मिलने से नाराज पीएमओ ने राज्य सरकार से खर्च की ऑडिट रिपोर्ट मांगी है। राज्य सरकार ने जो बिल भेजा है उसमें 44 लाख रुपए का खर्च भोजन की व्यवस्था पर दिखाया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व जिला प्रशासन ने शहर को खूबसूरत रूप देने पर भी खर्च किया। पी.एम.ओ. का पत्र मिलने के बाद राज्य सरकार ने साहेबगंज जिला प्रशासन को पत्र लिखकर उसकी ऑडिट रिपोर्ट मांगी है।

Leave a Reply