बाराबंकी शहर में तेंदुए के दिखाई देने से दहशत, अब तक 3 लोगों को कर चुका है घायल

पिछले 1 महीने से बाराबंकी में दहशत का दूसरा नाम बन चुके तेंदुए के अब शहर में घुस आने की खबर है. शहर के कारागार परिसर में तेंदुए के दिखाई देने की सूचना से दहशत फैल गई है. लोग वन विभाग की लापरवाही को लेकर नाराज हैं.

पिछले एक महीने में इस तेंदुए ने एक पुलिस कांस्टेबल व दो ग्रामीण और कई मवेशियों को घायल कर चुका है. तेंदुए का आतंक पिछले एक महीने से बाराबंकी के रामनगर और जहांगीराबाद इलाके में कायम है.

अब बाराबंकी शहर में तेंदुए की दहशत से हड़कंप मच गया है. कई बार वन विभाग से शिकायत करने के बाद निराश लोगों ने खुद हाथों में लाठी डंडे उठा लिए हैं और तेंदुए से निपटने की तैयारी में जुट गए हैं.

रामनगर इलाके में तेंदुए के हमले में घायल सिपाही का अभी भी इलाज चल रहा है और जो लोग हिंसक तेंदुए को देख चुके हैं वह दहशत के साए में हैं. स्थानीय लोग अपने मासूम बच्चों परिजनों और मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और यही वजह है कि लोग खुद लाठी-डंडे लेकर तेंदुए की तलाश कर रहे हैं.

लोग खुद ही जंगल झाड़ी में कांबिंग कर रहे हैं वही वन विभाग के अधिकारी तेंदुए की जगह किसी अन्य हिंसक जानवर के आने की बात कह रहे हैं.

Leave a Reply