बिन इंजन दौड़े मालगाड़ी के डिब्बे, 25 किमी बाद ट्रैक्टर से टकराकर रुके

सीमांत ज़िले चंपावत के टनकपुर रेलवे स्टेशन में पत्थरों से भरे मालगाड़ी के 6 डिब्बे बिना इंजन के दौड़ पड़े और 25 किलोमीटर दूर ट्रैक्टर से टकराकर रुके.

टनकपुर रेलवे स्टेशन से यह गाड़ी कैसे शुरू हुई इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. यह मालगाड़ी एक ट्रैक्टर से टकराकर खटीमा रेलवे स्टेशन के पास आकर रुकी.

इससे पहले बिना इंजन वाले इन डिब्बों ने लगभग 25 किमी का सफर तय किया. इस दौरान इन्होंने 3 स्टेशनों के बीच में पड़ने वाली दर्जनों रेलवे क्रासिंग को पार किया.

बारिश होने के चलते इन क्रॉसिंग से गुजरने वाले लोगों की संख्या कम थी, जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया, हालांकि बनबसा में एक लड़की के बाल-बाल बचने की ख़बर आ रही है.

यह भी कहा जा रहा है कि 4 बकरियां इन डिब्बों की चपेट में आ गईं.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और रेलवे अधिकारी बड़ी लापरवाही बताकर कार्यवाही की बात कर रहे हैं.

Leave a Reply