बेकाबू भीड़ का तांडव, लात-घूसों से पीटने के बाद महिला काे जलती कार में फेंका!

नोवोः ब्राजील के नोवो अरिपुआना सिटी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां भीड़ ने एक पुलिस थाने पर हमला बोलकर महिला को बाहर निकाला और फिर उसे बेरहमी से पीटने के बाद जलती कार में फेंक दिया। हालांकि, आर्मी के जवानों ने किसी तरह महिला को बचाकर अस्पताल में भर्ती करवाया। रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना बुधवार दोपहर की है। नोवो अरिपुआना सिटी के पुलिस थाने में एक 30 साल की महिला को रखा गया था। महिला पर 2 साल के बच्चे को जलाकर मारने का आरोप था। इसी दौरान मृतक बच्चे के परिवार समेत करीब 500 लोगों की भीड़ ने थाने पर हमला बोल दिया। उस समय थाने में पुलिस वालों की संख्या इतनी नहीं थी कि वे भीड़ को कंट्रोल कर पाते।

कार में आग लगाकर महिला को फेंका
बताया जा रहा है कि भीड़ ने पहले पुलिस थाने में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिसकर्मियों की पिटाई के बाद महिला को थाने से बाहर निकाल उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए। इसी बीच कुछ लोगों ने थाने के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी और महिला को लपटों के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि अब तक महिला पर बच्चे की हत्या का आरोप साबित नहीं हो पाया है। यह हादसा बहुत शर्मनाक है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply