बेनामी Property रखने वालों के खिलाफ तेजी से हो कार्रवाई: मोदी

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्रालय के अफसरों से बेनामी प्रॉपर्टी होल्‍डर्स के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के लिए कहा है। मंगलवार को रेवेन्‍यू अफसरों की रिव्‍यू मीटिंग में पी.एम. मोदी ने ‘ऑपरेशन क्लीन मनी’ के बारे में जानकारी ली। मोदी ने बेनामी प्रॉपर्टी पर तेजी से एेक्‍शन का निर्देश दिया है।

ब्‍लैकमनी पर काबू करने के लिए नोटबंदी जैसा कदम उठाने के बाद पी.एम. मोदी पहले ही बेनामी प्रॉपर्टी होल्‍डर्स के खिलाफ सख्‍त कदम उठाने के संकेत दे चुके हैं। सूत्रों के अनुसार पी.एम. मोदी ने कहा कि टैक्‍स के दायरे में और अधिक लोगों को लाना चाहिए, जिससे टैक्‍स बेस बढ़ाया जा सके। मानवीय दखल कम करने के लिए ई-एसेसमेंट को जल्‍द लागू किया जाना चाहिए व एसेसेमेंट कम्‍प्‍यूटराइज्‍ड होना चाहिए।

Leave a Reply