भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बोले- यूपी और उत्‍तराखंड में आजादी के बाद की सबसे बड़ी जीत


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजों को उत्‍साहवर्धन करने वाले बताए हैं। उन्‍होंने दिल्‍ली में भाजपा मुख्‍यालय में पत्रकारों से कहा कि भाजपा यूपी, गोवा, मणिपुर और उत्‍तराखंड चार राज्‍यों में सरकार बनाने जा रही है। साथ ही स्‍वीकार किया कि पंजाब में पार्टी को हार झेलनी पड़ी है। उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड की जीत आजादी के बाद की सबसे बड़ी जीत है। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आजाद के बाद का सबसे लोकप्रिय नेता भी बताया। अमित शाह ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर कई गलत आरोप लगाए। आजादी के बाद प्रदर्शन के आधार पर जनादेश लेने की एक नई परंपरा शुरू हुई है। राज्‍यों के चुनावों के यह नतीजे देश को एक नई दिशा देंगे। देश के गरीबों की आस्‍था मोदी में हैं। यूपी में जातिवाद, परिवारवाद और तुष्‍टीवाद की राजनीति का खात्‍मा होता है।

लोगों ने जातिवाद और परिवारवाद को नकार दिया है। उन्‍होंने कहा, ज्ज्यूपी में पहले चरण के बाद हमने कहा था कि भाजपा १२५ में से ९० सीटें जीतने जा रहे हैं तो मीडिया के बड़े वर्ग में इसकी आलोचना हुई। इसे चुनाव जीतने का स्‍टंट कहा गया। लेकिन नतीजों में हमने १२५ में से ११५ सीट जीती हैं।ज्ज् बसपा सुप्रीमो मायावती के ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों पर अमित शाह ने कहा कि उनकी मानसिक स्थिति समझी जा सकती है। उनके बयान पर कोई टिप्‍पणी नहीं। मुसलमानों को साथ लेने के मुद्दे पर भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम से आगे बढि़ए, मतदाता, मतदा होता है। विकास की राजनीति होनी चाहिए। राम मंदिर के सवाल पर उन्‍होंने जवाब दिया कि घोषणा पत्र में इस बारे में कुछ नहीं लिखा है। घोषणा पत्र की घोषणाओं को लागू करना प्राथमिकता होगा।

Leave a Reply