भारत करता रहा तैयारी और चीन ने कर लिया ये काम

बीजिंग। भारत अभी 200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों की तैयारी ही कर रहा है और उधर चीन ने 400 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार फर्राटा भरने वाली ट्रेन शुरु भी कर दी। चीन ने अपने सबसे बिजी रूटों में से एक बीजिंग-शंघाई लाइन पर 400 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली बुलेट ट्रेन को पटरी पर उतार दिया है। चीन की यह बुलेट ट्रेन भी पूरी तरह से स्वदेशी है। इस ट्रेन को फुक्सिंग नाम दिया गया है।

रविवार को 11:05 बजे सुबह पेइचिंग साउथ रेलवे स्टेशन से शंघाई के लिए बुलेट ट्रेन को रवाना किया गया। ठीक इसी वक्त पर शंघाई के हॉन्गकियाओ रेलवे स्टेशन से पेइचिंग के लिए एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। इस बुलेट ट्रेन ने पेइचिंग से शंघाई पहुंचने के लिए 5 घंटे 45 मिनट का वक्त लिया। इस दौरान यह ट्रेन जिनान, शान्दोंग और तियानजिन जैसे 10 स्टेशनों पर रूकी।

इस नई ट्रेन में ऐसा सिस्टम लगाया गया है, जो इसकी परफॉर्मेंस को नियमित चेक करेगा। इससे किसी भी असामान्य या आपातकालीन स्थिति में ट्रेन खुद धीमी हो जाएगी। इसके अलावा रिमोट डेटा-ट्रांसमिशन सिस्टम ट्रेन की रीयल टाइम रनिंग की मॉनिटरिंग करेगा। इसके अलावा ट्रेन में वाई-फाई और पावर सॉकेट्स की भी सुविधा है।
 

Leave a Reply