भारत के वीरः सुकमा के शहीदों के लिए उमड़े मददगार, हर परिवार को 70000 की मदद

शहीद जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद देने के लिए भारत सरकार द्वारा लांच की गई वेबसाइट 'भारत के वीर.जीओवी.इन' पर मददगारों का सैलाब उमड़ पड़ा है। छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों के लिए लोग दिल खोलकर दान कर हैं।
 
12 घंटे से भी कम समय के अंदर हर एक शहीद के परिवार के लिए 60 से 70 हजार रुपये की रकम जमा हो गई। शुक्रवार सुबह गृहमंत्रालय ने वेबसाइट पर शहीद 25 जवानों और उनके परिवार में आश्रितों की जानकारी साझा की। इसके बाद देश के लगभग हर हिस्से से आर्थिक मदद मिलने लगी। 

सुकमा में शहीद हुए झारखंड के सीआरपीएफ जवान 27 वर्षीय कांस्टेबल आशीष कुमार सिंह के लिए 71 हजार 897 रुपये जमा हुए। उनके परिवार में उनकी पत्नी और 13 और पांच साल के दो बेटे हैं। 

बिहार के शहीद 30 साल के कांस्टेबल कृष्ण कुमार पांडेय के परिवार में उनकी मां और पत्नी हैं उन्हें लोगों ने 70 हजार की मदद दी। बिहार के ही रहने वाले 26 साल के शहीद कांस्टेबल सौरभ कुमार को 87 हजार 752 रुपये की मदद मिली। शहीद के परिवार में उनके माता-पिता और पत्नी हैं। 

हिमाचल प्रदेश के 33 वर्षीय जवान हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार को देश के नागरिकों ने 77 हजार 316 रुपये का दान दिया, सुरेंद्र अपने पीछे एक चार साल की बच्ची और पत्नी छोड़ गए हैं। यूपी के 24 वर्षीय शहीद कांस्टेबल मनोज कुमार, जिनके परिवार में उनके माता-पिता हैं, को 73 हजार 292 रुपये की मदद मिली है। 

नौ अप्रैल को लांच हुई वेबसाइट
गृह मंत्रालय ने अभिनेता अक्षय कुमार की सलाह के बाद यह वेबसाइट और एप तैयार किया। नौ अप्रैल को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अक्षय के साथ मिलकर भारत के वीर मोबाइल एप और वेबसाइट लांच किया था। 

10 रुपये से 15 लाख तक दे सकते हैं दान 
शहीदों को 10 रुपये से लेकर 15 लाख तक की रकम से मदद की जा सकती है। भारत का हर नागरिक और एनआरआई भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं। 

ऐसे करें दान 
शहीदों को दान देने के लिए वेबसाइट भारत के वीर.जीओवी.इन पर जाएं। होमपेज पर जाकर 'ब्रेवहार्ट्स' पर क्लिक करें उसके बाद शहीदों की एक सूची दिखाई देगी। हर शहीद की फोटो पर उसकी जानकारी और शहादत का दिन लिखा होगा। जैसे ही शहीद की फोटो पर आप क्लिक करेंगे उनसे संबंधित एक पेज खुलेगा, उस पेज पर ऊपर की ओर 'आई वुड लाइक टू कंट्रीब्यूट' पर जाकर क्लिक करें। 

उसके बाद आपको अपनी जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देना होगा। आपके मोबाइल पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा। जिसे डालते ही कार्ड या नेट बैंकिग से भुगतान का ऑप्शन दिखेगा। जहां आप दान राशी का अपने बैंक खाते से ऑनलाइन या डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं।

Leave a Reply