भारत को SCO की मिलेगी पूर्ण सदस्यता

शंघाईः शंघाई सहयोग संगठन के कजाकिस्तान में हो रहे शिखर सम्मेलन इस क्षेत्रीय संगठन में भारत को पूर्णकालिक सदस्य के तौर पर शामिल किया जाएगा। कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में इस मौके पर स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद रहेंगे। इसके ही यहां पर इस संगठन में भारत और पाकिस्तान दोनों को ही स्ष्टह्र की पूर्णकालिक सदस्यता दी जानी है।

इस दौरान पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिंगफिंग के बीच द्विपक्षीय मुलाकात भी हो सकती है। फिलहाल यहां पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी शामिल होने आ चुके हैं। लेकिन अभी तक उनसे मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं । विदेश मंत्रालय ने पाक पीएम नवाज से किसी भी मुलाकात या बातचीत से इंकार किया है।

Leave a Reply