भारत-चीन बॉर्डर विवाद में कूदा US, बोला- बातचीत से निकालें रास्ता

चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद को लेकर उठीं सरगरमियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गूंजने लगी है। अमेरिका के पेंटागन ने भारत और चीन को सलाह दी है कि वे सीधी वार्ता करके इस मसले को सुलझाने की कोशिश करें। अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता गैरी रोस ने कहा कि बॉर्डर पर तनाव खत्म करने के लिए डायरेक्ट डायलॉग को हम बढ़ावा देते हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि इसमें कोई जबरदस्ती नहीं है।
 
अमेरिका की ओर से ये सुझाव उस वक्त सामने आया है, जब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अगले महीने होने वाली ब्रिक्स मीटिंग के लिए चीन जाएंगे। सूत्रों की माने तो डोभाल चीन से बॉर्डर विवाद पर बातचीत कर सकते हैं।

रोस ने साफ तौर पर कहा कि अमेरिका दोनों देशों में से किसी भी पक्ष लेने के मूड में नहीं है, लेकिन ये तनाव खत्म होना जरूरी है। रोस से ये पूछा गया कि वे दोनों देशों के बीच उठे इन हालातों पर चिंतित हैं, तो उन्होंने कहा कि भारत और चीन की सरकारों को आपस में बात करने पर जोर दिया जाएगा। 

Leave a Reply