मोदी सरकार की नई तैयारी, सिर्फ आधार कार्ड से ही होगी आपकी पहचान

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में कहा कि भविष्य में पहचान के लिए केवल आधार कार्ड ही काम आएगा. चर्चा के दौरान अरुण जेटली ने कहा कि वोटर आईडी और पैन को पीछे छोड़ते हुए आने वाले दिनों में आधार ही एकमात्र कार्ड होगा.

इन सभी के मुकाबले एक आधार कार्ड ही किसी भी व्यक्ति की पहचान के लिए काफी होगा. लोकसभा में एक सांसद की ओर से सवाल पूछा गया था कि आधार कार्ड जारी किए जाने के बाद भी कई कार्डों की व्यवस्था क्यों लागू है? इसके जवाब में जेटली ने कहा कि आने वाले वक्त में आधार ही व्यक्तिगत पहचान और पते के लिए सबूत होगा.

जेटली द्वारा कही गई मुख्य बातें-

-आज 98 फीसदी नागरिकों के पास आधार कार्ड है.

-टैक्स रिटर्न फाइल करने के दौरान व्यक्ति आधार नंबर दे सकता है या यह बता सकता है कि उसने आवेदन कर दिया है.

-लोगों को कई पैन नंबर इस्तेमाल करते हुए पाया गया है इसलिए सरकार ने इस व्यवस्था को लागू करने का फैसला लिया है

-ज्यादा से ज्यादा लोगों को टैक्स की व्यवस्था से जोड़ने की जरूरत है

-नोटबंदी को सही फैसला करार देते हुए इकॉनमिस्ट मार्टिन वॉल्फ के एक आर्टिकल का उदाहरण दिया

-इससे सरकार को ब्लैक मनी पर टैक्स लगाने का मौका मिला है

-क्रिमिनल्स के पास जमा संपत्ति सरकार के पास आई है।'

Leave a Reply