मोदी सरकार के मुख्य आर्थ‍िक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने दिया इस्तीफा

देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे की जानकारी केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने अपने फेसबुक पोस्ट में दी। 

इसलिए दिया इस्तीफा
जेटली ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि अरविंद पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए अमेरिका जाना चाहते हैं। उनके कारण व्यक्तिगत थे, लेकिन जरूरी हैं। इस वजह से मेरे पास उनके आग्रह को मानने के अलावा कोई चारा नहीं था। हालांकि अरविंद अक्टूबर तक इस पद पर बने रहेंगे, जब तक अगली व्यवस्था सरकार अपनी तरफ से नहीं कर लेती। 

रघुराम राजन के बाद संभाला था पद 
अरविंद सुब्रमण्यम ने अक्टूबर 2014 में रघुराम राजन के भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर बन जाने के बाद यह पद संभाला था। केंद्र सरकार ने कई कड़े फैसले जिसमें नोटबंदी से लेकर के जीएसटी को लागू करने का है, वो अरविंद के समय लिए गए। इसके अलावा जनधन खातों को खोलना और उन्हें आधार व मोबाइल से लिंक करने का श्रेय इन्हीं को जाता है। 

इन सेक्टर्स के लिए दिए नए आइडिया

जेटली ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि अरविंद ने कई प्रमुख सेक्टर जैसे कि कपड़ा उद्योग, फर्टिलाइजर, केरोसिन, बिजली और दालों के लिए सरकार को कई नए आइडिया दिये। जीएसटी को लागू करने से लेकर के, उसमें अभी तक किए गए सुधारों का श्रेय भी उन्हें जाता है। 

शिक्षकों व छात्रों के लिए लांच किया पोर्टल
जेटली ने आगे लिखा कि सरकार ने देश भर के तमाम शिक्षकों व छात्रों की सुविधा के लिए स्वंयम नाम से जो पोर्टल लांच किया था, वो अरविंद के दिमाग की उपज थी। अरिवंद ने वित्त मंत्रालय के अंदर और बाहर एक ऐसी मजबूत टीम तैयार की थी, जो सीधे ग्राउंड रिपोर्ट भेजती थी। 

व्यक्तिगत तौर पर होगा नुकसान
जेटली ने आगे लिखा कि अरविंद के जाने से उन्हें व्यक्तिगत तौर पर नुकसान होगा। वो कई बार मेरे ऑफिस में कभी अच्छी खबर या फिर अन्य कोई सूचना देने के लिए आते थे। लेकिन उम्मीद है कि वो आगे भी सरकार को अपनी तरफ से आर्थिक मोर्चे पर राय देते रहेंगे।

Leave a Reply