मोदी सरकार ज्यादा कमाई वालों को दे सकती है राहत

केंद्र सरकार 50 लाख से एक करोड़ रुपये तक सालाना कमाई करने वालों को राहत दे सकती है। सरकार उनकी कमाई पर लगने वाले 10 फीसदी सरचार्ज की दर में कमी कर सकती है लेकिन एक करोड़ से ज्यादा कमाई वालों पर 15 प्रतिशत का सरचार्ज यथावत रहेगा। बजट में 50 लाख से 1 करोड़ तक की कमाई वालों पर 10 फीसदी सरचार्ज लगाने का प्रावधान किया गया था।

सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार इस वर्ग के लिए सरचार्ज को तीन से पांच प्रतिशत तक घटा सकती है। सीबीडीटी के एक अधिकारी के मुताबिक सालाना एक करोड़ से ऊपर कमाई करने वालों पर 15 प्रतिशत सरचार्ज के प्रावधान में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसकी एक वजह यह भी है कि यह पहले से चला आ रहा है

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसे कम करदाता वाले समाज के मद्देनजर जायज ठहराया था। लेकिन अब मंत्रलय कटौती करने पर विचार कर रहा है। आयकर विभाग को बजट में घोषित 10 प्रतिशत सरचार्ज को घटाने के लिए कई सुझाव मिले हैं, जिनमें इसे कम से कम आधा किए जाने को कहा गया है।

माना जा रहा है कि विभाग के अधिकारी 50 लाख से एक करोड़ रुपये तक सालाना आय वाले वर्ग को राहत देने पर विचार-विमर्श कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, विभाग के शीर्ष अधिकारियों और मंत्रलय के राजस्व विभाग के सचिव हसमुख अधिया समेत अन्य के बीच इस मुद्दे पर जल्द चर्चा होगी।

इसकी वजह औद्योगिक संगठनों की ओर से बजट के बाद बैठक में एकसुर में सरचार्ज घटाने की मांग बताई जा रही है। 1 फरवरी को वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किए गए बजट में 3 लाख रुपये तक की कमाई वालों पर कोई कर नहीं लगाया गया था।

Leave a Reply