लिव-इन में रह रहे प्रेमी जोड़े की पत्थर मार-मारकर हत्या

बामाको
पश्चिम अफ्रीका के देश माली में शादी के बिना एकसाथ रह रहे एक प्रेमी जोड़े की लोगों ने सार्वजनिक तौर पर पत्थर मार-मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, कट्टरपंथी इस्लामिक तत्वों ने जमीन में 2 गड्ढे खोदे और प्रेमी युगल को एक-एक गड्ढे में खड़ा कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन दोनों पर पत्थर फेंककर उनकी जान ले ली। घटना मंगलवार को माली के किडाल क्षेत्र में स्थित तगली शहर में हुई।

एक स्थानीय अधिकारी ने गार्डियन अखबार को बताया कि मारे गए प्रेमी जोड़े पर शादी किए बिना ही एक-दूसरे के साथ रहने का आरोप था। उनपर इल्जाम लगाया गया था कि ऐसा करके उन्होंने इस्लामिक कानूनों को तोड़ा है। जिहादी संगठनों को देश से बाहर किए जाने के बाद यह अपनी तरह का पहला मामला है।

जिहादी संगठनों ने मार्च 2012 में माली के उत्तरी हिस्से में स्थित प्रमुख शहरों पर कब्जा कर लिया था। बाद में फ्रांस के नेतृत्व में लड़ रही गठबंधन सेना ने 2013 में इन कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों को देश से बाहर निकाल दिया। पहले ऐसा माना जा रहा था कि जिहादी तत्व देश से बाहर जा चुके हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए ये संगठन लगातार आतंकी हमले करते रहते हैं। पिछले कुछ समय से इन्होंने सुरक्षाबलों पर भी कई हमले किए हैं। जितने समय तक जिहादी संगठनों का उत्तरी माली के शहरों पर कब्जा रहा, उस दौरान उन्होंने वहां शरिया कानून लागू किए। इसके अंतर्गत महिलाओं का बुर्का पहनना अनिवार्य कर दिया गया था। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों को सजा के तौर पर कोड़े मारे जाते और पत्थर मार-मारकर उनकी जान ले ली जाती थी।

Leave a Reply