वैश्वीकरण पर भारत-यूएई का दूसरा सम्मेलन दुबई में

दुबई: भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए वैश्वीकरण पर दूसरा भारत-यूएई सम्मेलन कल यहां आयोजित किया जाएगा। ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन(एआईएमए)की आेर से आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में दोनों देशों के दिग्गज कारोबारी शामिल होंगे और तेजी से बदलते हुए विश्व में आगे रहने के लिए रणनीति बनाने पर चर्चा करेंगे।


आयोजकों ने कहा कि ‘‘रीसेटिंग ग्लोब्लाइजेशन:कोलाबरेटिंग इन ए फास्ट चेंजिंग वर्ल्ड’’ थीम वाले इस सम्मेलन में अनेक विषयों के साथ ही स्वास्थ्य देखभाल नवाचार पर भी चर्चा की जाएगी। आयोजकों की आेर से जारी बयान के अनुसार यह सम्मेलन दोनों देशों के नीति निर्माताओं,सीईआे,उद्यमियों,निवेशकों और वरिष्ठ प्रबंधकों को एक मंच उपलब्ध कराएगा, जिसमें दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। एआईएमए की महा निदेशक रेखा सेठी एक विशेष पूर्ण सत्र को संबोधित करेंगी जबकि दुबई के कल्चर एण्ड नॉलेज डवैलेपमेंट के मंत्री और कैबिनेट सदस्य शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply