शर्मनाकः प्लेन में सोती महिला से की छेड़छाड़, फिर खत लिखकर मांगी माफी

मुंबईः मुंबई से नेवार्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बिजनेस क्लास का एक पैसेंजर इकॉनमी क्लास की खाली पड़ी एक सीट पर सिर्फ इसलिए आकर बैठ गया क्योंकि उसकी बगल वाली सीट पर एक महिला यात्री बैठी थी। महिला का आरोप है कि जब वह सो रही थी तो उस पैसेंजर ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। जैसे ही महिला की नींद खुली उसने केबिन क्रू से इसकी शिकायत की। नेवार्क पहुंचने पर पीड़ित महिला के साथ ही एयर इंडिया ने भी शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद 40 साल के आरोपी शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

जोर-जोर से रो रही थी महिला
जानकारी के मुताबिक, मामला 21 दिसंबर का है। एयर इंडिया की फ्लाइट AI 191 ने मुंबई से रात करीब 2 बजे टेक ऑफ किया। करीब 4 घंटे बाद केबिन क्रू ने देखा कि फ्लाइट की पीछे वाली गैलरी में एक महिला जोर-जोर से रो रही है। जब उससे बात की गई तो महिला ने बताया कि उसकी सीट इकॉनमी क्लास के 34वें रो में थी और उसके बगल में बैठा एक शख्स उसके ब्रेस्ट को छू रहा था। महिला की शिकायत पर केबिन क्रू ने उस शख्स से पूछताछ की तो उसने कहा कि वह इकॉनमी क्लास का नियमित पैसेंजर है और उसे बिजनेस क्लास में नींद नहीं आ रही थी। इसलिए जब उसने देखा कि इकॉनमी क्लास की एक सीट खाली है तो वह वहां जाकर बैठ गया।

6 पन्नों का माफीनामा 
हालांकि इसके बाद आरोपी शख्स को एहसास हो गया था कि उसकी इस हरकत के बाद वह बड़ी मुसीबत में फंस सकता है। लिहाजा उसने 6 पन्नों का एक माफीनामा लिखा, 'मेरी 11 साल की बेटी है। प्लीज उस एक पल में मैंने जो मूर्खता और बेहूदा हरकत की उसकी वजह से मेरे बच्चों का भविष्य बर्बाद मत कीजिए। मैं आपके सामने भीख मांगता हूं। मुझे पता है कि मुझे इन सबके बारे में पहले ही सोच लेना चाहिए था। मैं मानता हूं मैं मूर्ख था। प्लीज, मेरी वजह से मेरे आसपास के लोगों को तकलीफ मत दीजिए। मेरा एक विकलांग भाई भी है और मैं अभी-अभी इंडिया से यूएस शिफ्ट हुआ हूं। काश, मैं समय को पीछे ले जा सकता और जो मैंने किया उसे सही कर पाता। लेकिन प्लीज मेरी 5 मिनट की बेवकूफी के लिए मेरी 40 साल की मेहनत पर पानी मत फेरिए। इमिग्रेशन स्टेटस की वजह से मेरे साथ जितने भी लोग जुड़े हैं सभी को इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी।'

Leave a Reply