सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों ने ली शपथ, अभी भी तीन पद खाली

सुप्रीम कोर्ट में आज 5 नए जजों ने शपथ ली है। इससे सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़ कर 28 हो गई। हालांकि सुप्रीम कोर्ट में जजों के कुल 31 पद हैं, जिस वजह से अभी भी 3 पद खाली है।

बता दें कि राष्ट्रपति ने कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की नियुक्ति के फैसले पर मुहर लगाई थी। जिसके बाद मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय किशन कौल, राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नवीन सिन्हा, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक गुप्ता, केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहन एम शांतनागोदर और कर्नाटक हाईकोर्ट के जज एस अब्दुल नजीर ने आज सुप्रीम कोर्ट के नए जज के रूप में शपथ ली।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में 31 जजों के पद हैं और यहां सिर्फ अभी 23 जज काम कर रहे थे। अब इनकी संख्या 28 हो गई। ऐसा कम ही होता है कि हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस न होने के बावजूद किसी जज को सुप्रीम कोर्ट जज बनाया जाए। लेकिन कर्नाटक हाईकोर्ट के जज एस अब्दुल नजीर सुप्रीम कोर्ट के नए जज बनाए गए हैं। वैसे 1998 में दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस आरसी लाहोटी को सुप्रीम कोर्ट जज बनाया गया था। जस्टिस नजीर फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में इकलौते मुस्लिम जज होंगे। इससे पहले जस्टिस एमवाई इकबाल और जस्टिस खलीफुल्ला सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हो चुके हैं।

Leave a Reply