सेक्स की मांग पर पत्नी के लात मारने से पति की मौत

 

बेंगलुरु
बेंगलुरु में एक शख्स की पत्नी द्वारा प्राइवेट पार्ट्स पर लात मारने से मौत हो गई। पुलिस पड़ताल में पत्नी ने बताया कि उसका पति एचआईवी पॉजिटिव था और बिना किसी कॉन्ट्रसेप्टिव के सेक्स की डिमांड कर रहा था। इस बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ थी। पुलिस को इस मामले का तब पता चला जब परिजन चुपचाप मृतक के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे।

यह घटना बेंगलुरु के ब्यातरनपुरा इलाके की है। सूत्रों के मुताबिक शनिवार आधी रात के बाद पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई में पति की जान गई। कविका लेआउट निवासी निर्मला (35) ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके पति उदय कुमार (45) मेडिकल रिपोर्ट्स में एचआईवी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बावजूद वह बिना किसी प्रोटेक्शन के सेक्स की डिमांड करता था। इस बात को लेकर उन दोनों के बीच अक्सर बहस और झगड़े होते रहते थे।
 

निर्मला ने बताया कि वह उदय को हॉस्पिटल इसलिए नहीं लेकर गई, क्योंकि वह समझ गई थी कि उसकी मौत हो गई है। वह नहीं चाहती थी कि इस तरह हुई उदय की मौत के बारे में किसी को कुछ पता चले। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को उदय की मौत के बारे में उस वक्त पता चला जब चुपचाप उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी।

उदय की बहन परिमाला ने निर्मला पर अपने भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। परिमाला का आरोप है कि निर्मला का अपने पड़ोसी के साथ अफेयर है और वह उसके साथ रहना चाहती है, इसलिए उसने उदय की हत्या की।

जानकारी के मुताबिक उदय और निर्मला की शादी को 17 साल हो चुके हैं और इनके एक 14 साल की बेटी है। पुलिस पूछताछ में उदय और निर्मला की बेटी ने बताया कि शनिवार रात ममी-पापा के बीच बहुत लड़ाई हुई थी। डेप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस (वेस्ट) एम.एन.अनुचेत ने बताया कि 'निर्मला के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की तहकीकात जारी है।'

Leave a Reply