हज के आवेदन का आज आखिरी दिन, ऐसे भरे ऑनलाइन FORM

मुकद्दस हज के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि सोमवार है। हज यात्रियों की सुविधा के लिए रविवार को भी राज्य हज समिति का कार्यालय खुला रहा। हज अधिकारियों के मुताबिक हज के लिए अब तक 48 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। हज के लिए पिछले साल लखनऊ से 22 हजार 400 यात्री रवाना हुए थे।

हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से हज के आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी निर्धारित की थी। सोमवार रात 12 बजे तक ही ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा किए जा सकते हैं। राज्य हज समिति के अनुसार अब तक हज के लिए 48000 हजार आवेदन आ चुके हैं। इसके अलावा कुछ फार्म डाक के जरिए भी आएंगे। हज यात्रा के लिए 14 से 21 मार्च के बीच लाटरी निकाली जाएगी। लाटरी में चयनित यात्रियों को 21 अप्रैल तक अपना पासपोर्ट व चिकित्सा प्रमाण पत्र हज कमेटी ऑफ इंडिया में जमा करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन
अब तक 48 हजार लोगों ने किया आवदेन
हज यात्रा के लिए 14 से 21 मार्च के बीच लाटरी निकाली जाएगी

सात अगस्त से रवाना होंगे हज यात्री

लॉटरी निकलने के बाद हज की पहली किस्त 81500 रुपये जमा करने के लिए इनको बीस दिन का समय दिया जाएगा। लखनऊ से हज की पहली फ्लाइट 7 और अंतिम फ्लाइट 26 अगस्त को जाएगी और 31 अगस्त को हज किया जाएगा। हज यात्रियों की वापसी 4 दिसम्बर से शुरू हो जाएगी। जानकारों का कहना है कि इस बार हज कोटा भी बढ़ने की पूरी उम्मीद है। यह 27 हजार तक पहुंच सकता है।

Leave a Reply