हाफिज सईद पर कसा शिकंजा, हुई एक और कार्रवाई

मुंबई हमले के मास्टर माइंड आतंकी हाफिज सईद पर पाकिस्तान सरकार का शिकंजा कसता जा रहा है। नजरबंदी के बाद अब उस पर एक और बड़ी कार्रवाई हुई है।

आतंकी संगठन जमात उद दावा के सरगना हाफिस सईद का नाम पाकिस्तान सरकार ने 'एग्जिट कंट्रोल लिस्ट' में डाल दिया है, यानी हाफिज सईद पर देश छोड़ने की पाबंदी लगा दी गई है।

इसी सप्ताह सोमवार को हाफिज सईद को नजरबंद किया गया था। पाकिस्तान सरकार ने हाफिज सईद समेत 37 आतंकियों पर देश छोड़ने की पाबंदी लगाई है।

भारत और अमेरिका के दबाव में पाक सरकार ने जिस तरह से हाफिज सईद को नजबंद किया है उससे आतंकी हाफिज काफी खफा है। इस कार्रवाई को उसने प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में उठाया गया कदम बताया था।

वहीं पाक मीडिया ने भी अपने देश की सरकार के इस कदम को भारत अमेरिका के सामने घुटने टेकने जैसा बताया था। मीडिया ने कहा कि अब देखना होगा कि अमेरिका को खुश करने के लिए सरकार किस हद तक गिरेगी। वहीं राजनेता इमरान खान ने कहा कि वह चाहते हैं कि अमेरिका पाकिस्तान के नागरिकों पर भी पाबंदियां लगा दे।

Leave a Reply