हो जाइए तैयार! कल आपको भी मिल सकता है ईनाम

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई लकी ग्राहक योजना और डिजिधन योजना के मेगा ड्रॉ रविवार को निकालेंगे। राष्ट्रपति कार्यालय ने आज बताया कि राष्ट्रपति भवन में रविवार को एक समारोह का आयोजन कर दोनों योजनाओं का मेगा ड्रॉ निकाला जाएगा।  

15 हजार ग्राहकों को मिलेगा ईनाम
15 हजार ग्राहकों को मिलेगा एक हजार का ईनाम सरकार ने नोटबंदी के बाद डिजिटल लेन-देन को गति देने के लिए पिछले साल 25 दिसंबर को आम लोगों के लिए लकी ग्राहक योजना शुरू की थी जबकि व्यापारियों के लिए डिजिधन व्यापार योजना शुरू की गई थी। यह योजना भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा लागू की जा रही है। लकी ग्राहक योजना के तहत हर दिन 15 हजार ग्राहकों को एक हजार रुपए का ईनाम दिया जा रहा है। साथ ही हर सप्ताह ग्राहकों को एक लाख रुपए का ईनाम और व्यापारियों को 50 हजार रुपए का ईनाम दिया जा रहा है। 

इतने लोगों को मिल चुका है ईनाम
गत 30 मार्च तक 13.5 लाख ग्राहकों और 79,519 व्यापरियों को ईनाम मिल चुका है। साथ ही साथ सरकार ने 30 मार्च तक देश के विभिन्न हिस्सों में 90 डिजिधन मेलों का भी आयोजन किया। इन मेलों में 14 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया और एक लाख बैंक खाते खोले गए। साथ ही 15 हजार से ज्यादा संस्थान नकद रहित बन चुके हैं।

Leave a Reply