अब एक ही दिन 2 शिफ्टों में होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

नई दिल्ली: सी.बी.एस.ई. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को एक साथ शुरू करने की प्लानिंग कर रहा है जिसमें दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं को एक ही दिन में 2 शिफ्टों में बांटा जाएगा। इससे जहां परीक्षा आयोजित करने में भी कम समय लगेगा, वहीं एग्जामिनर को स्टूडैंट्स की आंसरशीट चैक करने के लिए अधिक समय मिल जाएगा। 

भारत में सी.बी.एस.ई. की 18 हजार से ज्यादा संस्थाएं हैं जो 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन मार्च के महीने में करती हैं। इस नई योजना की शुरूआत अगले साल से होगी जिसमें 12वीं की परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में और 10वीं की परीक्षाएं दोपहर की शिफ्ट में आयोजित करवाई जाएंगी।

Leave a Reply