अमेरिका: कोलंबिया में भूस्खलन में 112 लोगों की मौत, 300 जख्मी

बोगोटा: दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया के दक्षिण-पश्चिमी सीमावर्ती प्रांत पुतुमायो के घरों में नदियों का कीचड़ भर जाने और इससे हुए भूस्खलन के कारण कम से कम 112 लोगों की मौत, जबकि 300 के करीब जख्मी हो गए हैं।

पुलिस कमांडर कर्नल उमर बोनिल्ला ने स्थानीय रेडियो स्टेशन काराकोल को बताया कि इस समय तक हमने 112 शव बरामद किए हैं जिसमें वयस्क, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। प्रांत के मेयर जोस अंटोनियो कास्त्रो ने कहा कि घंटो हुई भारी बारिश के कारण कई नदियां लबालब भर गई थी जिसके बाद राजधानी मकोआ की सड़कों और घरों में कीचड़ भर गया। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा इलाका है। कई घरों का एक बड़ा हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आ गया। हालांकि लोगों को इसकी चेतावनी दी गई थी और उन्हें अपने घरों से निकलने के लिए पर्याप्त समय था लेकिन इससे कई घर इसकी चपेट में आ गए।

Leave a Reply