अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर को माना भारत का हिस्सा

वाशिंगटन  अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर को लेकर अपनी एक बड़ी भूल को सुधार लिया है। अमेरिका ने जम्मू कश्मीर को, 'भारतीय प्रशासित कश्मीर' कहकर संबोधित किया था जिसके बाद काफी विवाद हुआ था। अब अमेरिका ने अपनी  भूल को सुधारते हुए ये साफ कर दिया है कि  पूरा जम्मू-कश्मीर राज्य भारत का हिस्सा है। भारत ने अमेरिका की इस गलती में सुधार करने का स्वागत किया है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जून में हुई अमेरिकी यात्रा से पहले जब हिजबुल मुजाहिद्दीन के मुखिया सैयद सलाउद्दीन को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया गया था उस वक्त अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर को भारत प्रशासित कश्मीर कहकर संबोधित किया था। इसके बाद विपक्ष की ओर से सरकार पर हमला बोला गया था। वीके सिंह की मानें तो सरकार की ओर से इस बात को लेकर विरोध दर्ज कराया गया था. जिसके बाद अमेरिका ने ये बात साफ की कि पूरा जम्मू कश्मीर राज्य भारत का हिस्सा है।

वीके सिंह के मुताबिक मंत्रालय की ओर से इस मामले को गंभीरता से लिया गया और फिर अमेरिका के सामने इस मुद्दे को उठाया गया।  अमेरिका ने भारत की बात मानते हुए उसके तर्क को मान लिया और फिर जम्मू कश्मीर, ‘भारत प्रशासित कश्मीर’ कहने वाली अपनी भूल को सुधार लिया।

Leave a Reply