अमेरिकी कॉल सेंटर घोटाले में 4 भारतीय और 1 पाकिस्तानी ने अपराध कबूला

यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने बताया कि चार भारतीय और एक पाकिस्तानी ने अमेरिका में भारत-आधारित कॉल सेंटर के माध्यम से धोखाधड़ी करने और मनी लॉन्ड्रिंग स्कीम में अपनी भूमिका से संबंधित सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है।
 
 
यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज डेविड हिट्टनर के सामने तीन भारतीयों राजूभाई पटेल, विराज पटेल, दिलीप कुमार अंबल पटेल और एक पाकिस्तानी नागरिक फहाद अली ने टेक्सास में मनी लॉन्डरिंग षड्यंत्र के सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया। 

बता दें कि 2 जून को इसी कोर्ट में हार्दिक पटेल नाम के भारतीय नागरिक पर धोखाधड़ी की साजिश रचने के लिए दोषी ठहराया था। अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा कि फिलहाल पांचों की सजा की तारीख विचाराधीन है। 

गौरतलब है कि सदर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ टेक्सास में 19 अक्टूबर 2016 को चलाए गए अभियोग में  56 व्यक्तियों और चार भारतीय कॉल सेंटरों के खिलाफ धोखाधड़ी एवं मनी लॉन्ड्रिंग षड़यंत्र में उनकी भूमिका को लेकर आरोप लगाए गए हैं। 

Leave a Reply