आज है साल का सबसे लंबा दिन, ये 11 बातें नहीं जानते होंगे आप

आज यानी 21 जून साल का सबसे लंबा दिन है. आज सूर्यास्त सबसे देर से होगा. आज के दिन को गर्मी की ऑफिशियली शुरुआत कहा जाता है, जिसे सोल्सटाइस Solstice(अयनांत) का नाम दिया गया है. आज के दिन सूर्योदय सुबह 5:23 और सूर्यास्त शाम 7:21 बजे होगा.


इस लंबे दिन की 11 बातें जो नहीं जानते होंगे आप


– ये साल का सबसे लंबा दिन होता है, जिसमें 15.5 घंटे सूरज नहीं ढलता. साथ ही जहां नॉर्दन हेमिस्फिर (उत्तरी गोलार्द्ध) में रह रहे लोगो के लिए इसे गर्मी की शुरुआत कहा जाता हैं. वहीं साउथ हेमिस्फिर (दक्षिणी गोलार्द्ध) में रह रहे लोगो के लिए ये सर्दी की शुरुआत मानी जाती है.

– ये साल का पहला सोल्सटाइस होता है, जब सूरज की किरणे आसमान में ट्रॉपिक ऑफ कैंसर (कर्क रेखा) के सीधे ऊपर होती हैं.

– यही सिर्फ एक ऐसा दिन है जब सूरज नॉर्थमोस्ट पोजिशन (उत्तरी स्थान) पर आसमान में ढलने से पहले ही पहुंच जाता है.

– सोल्सटाइस पूरी दुनिया में एक ही समय पर होता है.

– ये 20 जून, 21 जून और 22 जून में से किसी भी दिन हो सकता है, जिसमें 22 जून को दुर्लभ होता है. पिछली बार ये 22 जून को 1975 में हुआ था और दुबारा 2203 में होगा.

-. ये गर्मी का पहला दिन होता है, जिसके 3 महीने बाद से पतझड़ की शुरुआत होती है.

– आर्कटिक सर्किल (वृत्त) के नॉर्थ (उत्तर) में इस दिन 24 घंटे सूरज की रोशनी रहती है.

– इस हफ्ते के अंत से दिन छोटे होने लगते है.

आखिर मेें एक और दिलचस्प बात
इसके अलावा इस सॉल्सटाइस के समय रमज़ान का महीना चल रहा है, जिसमें मुसलमान सूरज निकने ले पहले से लेकर ढलने तक रोज़े रखते हैं. जो लोग हाई एल्टीट्यूड  (उच्च ऊंचाई) वाले देशों (जैसे आइसलैंड, स्वीडन, नॉर्वे) में रहते हैं उनका रोज़ा आज के दिन 20 घंटे का होता है.

Leave a Reply